ठंड से बचने के लिए जलाया गया अलाव के जलने के बाद हुआ जोरदार अचानक विस्फोट हो जाने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली: लालगंज क्षेत्र के एक गांव में में शादी विवाह को लेकर सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश काखुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली के लालगंज तहसील के जगतपुर भिचकौरा गांव में उस समय अफ़रा तफरी मच गई। जब ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव में अचानक से विस्फोट हो गया। अलाव के पास मौजूद चार बच्चे विस्फोट की चपेट में आने से झुलस गए।अलाव में विस्फोट से झुलसे चार बच्चेठंड से बचने के लिए जलाया गया अलाव उस समय खतरनाक साबित हुआ जब उसमें अचानक विस्फोट हो गया, परिजनों के द्वारा बच्चों को ईलाज़ के लिए सीएचसी लालगंज पहुचाया गया लेकिन उनकी हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चारो बच्चों का ईलाज़ किया जा रहा है। लेकिन उनमें से एक कि हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर करने की तैयारी की जा रही है।जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज तहसील के जगतपुर भिचकौरा गांव में कल एक बारात आई थी। जंहा पर मौजूद आतिशबाज़ों ने पटाखे दगाये थे। आज सुबह उस खेत में जाकर बच्चे वहां पड़े हुए पटाखे उठा लाये और अलाव के पास बैठ गए। अचानक से उन पटाखों में विस्फोट हो गया। जिससे प्रियांशु, शिवा, शिवांक व आर्यन झुलस गए। विस्फोट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने चारों को ईलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुचाया

रिपोर्ट  नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ तहसील संवाददाता निरंजन मौर्य की रिपोर्ट रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत

👇👇👇👇