उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अबेडकरनगर। भीटी तहसील के आवासीय भवन का शनिवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण कर दिया। अब जल्द ही अधिकारियों व कर्मचारियों को आवास का आवंटन हो जाएगा।
वर्ष 2010 में शासन ने आवासीय भवन के निर्माण को हरी झंडी प्रदान की थी। करीब 74 लाख रुपये की लागत से निर्मित आवासीय भवन के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था पैक्सफेड को सौंपी गई थी। शुरुआती दौर से ही भवन के निर्माण में लापरवाही की शिकायतें सामने आ रही थीं। तमाम उठापटक के बाद 2019 में आवासीय भवन का निर्माण तो पूरा हो गया, लेकिन तहसील प्रशासन को हैंडओवर नहीं किया जा सका। तमाम कोशिशों के बाद भवन हैंडओवर हुआ तो लोकार्पण की उम्मीद बढ़ गई।
इस बीच शनिवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन 12 जिलों की 12 तहसीलों के आवासीय भवन का लोकार्पण किया, उसमें भीटी तहसील भी शामिल रही। लोकार्पण का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कार्यालय में हुआ। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का पात्रों को समुचित लाभ मिल सके, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.