पवन तनय मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया मतदाता पंजीकरण जागरूक अभियान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जलालपुर।युवा नेता पवन तनय मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को जलालपुर वार्ड नम्बर 65 में मतदाता सूची पंजीकरण अभियान चलाया गया औऱ क्षेत्रवासियों को नवीन पंजीकरण के लिए जागरूक किया गया जिसके तहत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयो के परिसर में जा कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों को नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया। IHMO एन्टी क्राइम सेल के प्रदेश अध्यक्ष पवन तनय मिश्रा ने बताया कि नए युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया और जिनका नाम कट गया था उनका फिर से जोड़ा गया और जिसके नाम में दिक्कत था उसे सही किया गया इस मुहिम में युवा साथी परमीत सिंह , विकास सिंह, राहुल राय ,सुधांशु जी ,आकाश राय , अनीश सिंह, सौरभ मिश्रा ,अजय यादव ,अनुज , अमृत लाल शर्मा , दिनेश यादव , जितेंद्र सिंह ,अमन पांडेय आदि लोग जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं.65 पवन तनय मिश्रा के साथ घर घर जाकर क्षेत्रवासियों को जागरूक किए व मतदाता सूची में नाम जोड़े

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला