महीने के प्रति सोमवार को विकलांगों का शिविर आयोजन किया जाता है

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के सीएमओ कार्यालय में महीने के प्रति सोमवार      कोविकलांगसर्टिफिकेट यूडी आईडी बनाई जाती इसमें विकलांगों की यूडी आईडी का कार्य अनु क्रांत आनंद ने

कहा कि विकलांगों के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई लाभ योजनाएं शुरू किया है जो पूरे भारत में लागू है हमारे यहां से जो पांडे विकलांगों के लिए जारी किया जाता है उसमें ट्रेन और बस फ्री सेवा है साथ ही साथ पेंशन योजना कॉलोनी कल आप भी मिलता है वहीं पर विकलांग समिति के अध्यक्ष गणेश प्रसाद गुप्ता जी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी विकलांगों के प्रति सहानुभूति करते हुए कई लाभ योजनाओं का विस्तार से विकलांगों को बताया और उत्साहित कर आगे बढ़ने के लिए कहा


रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ विनय प्रताप सिंह की रिपोर्ट रायबरेली उत्तर प्रदेश

👇👇👇👇