C m o के बाबू राजेंद्र कुमार शुक्ला हुए ठगी के शिकार

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के सीएमओ के बाबू राजेंद्र कुमार शुक्ला जी निवासी ग्राम छजला पुर पोस्ट आईटीआई जिला रायबरेली ने सुरेंद्र कुमार द्विवेदी उर्फ रिंटू द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय कमला कांत द्विवेदी निवासी ग्राम वह पोस्ट जगदीशपुर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को कृषि कार्य हेतु दिनांक1/10/2018 को लिखित रूप में कुल धनराशि रुपए 1’16500 उधार दिए थे जिसको विपक्षी ने15/10/2018 को वापस करने के लिए कहा था लेकिन आज तक वापस नहीं किया है प्रार्थी के मांगने पर उप अच्छी गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा है और यह कह रहा है कि अगर दोबारा पैसा मांगा तो मैं तुमको जान से मरवा दूंगा जिस से प्रार्थी बहुत ही डरा और सहमा हुआ है अपने गांव अपनी खेती करवाने नहीं जा पा रहा है प्रार्थी ने क्षेत्रीय थाना शिवगढ़ के लिए आनलाइन एफ आई आर व्हाट्सएप नंबर पर दर्ज करवा दिया है अब देखना यह है कि शिवगढ़ थाना पुलिस आगे की क्या कार्यवाही करती है या नहीं


रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह की रिपोर्ट रायबरेली उत्तर प्रदेश

👇👇👇👇