नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने एक दिवसीय कार्यक्रम में आए विकास नगर विकास शहरी समग्र विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता से मिलकर उनका जोरदार स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने नगर के विकास कार्यों को लेकर सोमवार को एक दिवसीय कार्यक्रम में आए विकास नगर विकास शहरी समग्र विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता से मिलकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही नगर की समस्याओं को लेकर एवं आदर्श नगर पंचायत डलमऊ में अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण कराने के लिए एक पत्र सौंपा। नगर विकास मंत्री को दिए गए शपथ पत्र में कहा गया कि, आदर्श नगर पंचायत में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की दूसरी व तीसरी किस्त लाभार्थियों के खाते में नहीं पहुंच रही। कोविड-19 महामारी के दौरान कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं । जिससे लोगों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। नगर विकास मंत्री को दिए गए ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ऐतिहासिक नगरी होने के बावजूद भी पर्यटन स्थल घोषित नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर शुभम गौड़, शैलेश मिश्रा, संतोष त्रिवेदी, सुशील गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली