उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में वांछित वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 14 वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
*(क) अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी में मार्गदर्शन मे उ0नि0 पुष्पराज सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 861/19 धारा 452/323/504/506/427 भादवि0 के वांछित अभियुक्त 1. सुनील पुत्र रमाशंकर 2. हेमराज उर्फ बडकू पुत्र दिनेश 3.दिनेश पुत्र गौरीशंकर 4. रामनरेश पुत्र गौरीशंकर निवासीगण महापात्र टोला तरौंहा थाना कोतवाली कर्वी तथा उ0नि0 शिवपूजन यादव थाना कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 896/19 धारा 289 भादवि0 के वांछित अभियुक्त 1. कोदूपाल पुत्र छोटापाल 2. माताबदल पुत्र फूलचन्द्र 3. करैला पुत्र चुनवाद 4. सुरिजपाल पुत्र बच्चिवा निवासीगण चकौंध थाना कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार किया गया* ।
*(ख). राकेश कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा के मार्गदर्शन में थाना बहिलपुरवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 68/19 धारा 147/148/1308/232/504/506 भादवि0 के वांछित अभियुक्त 1. ललित उर्फ लल्लू सिंह पुत्र गुलाब सिंह 2. गुलाब सिंह पुत्र विसोसर सिंह निवासीगण ऐंचवारा थाना बहिलपुरवा को गिरफ्तार किया गया* ।
*(ग). राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा के मार्गदर्शन में थाना रैपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 129/19 धारा 279/337/338 भादवि0 के वांछित अभियुक्त 1. पवन पाण्डेय पुत्र बागेश पाण्डेय निवासी खुजरिया कलां थाना रैपुरा तथा मु0अ0सं0 143/19 धारा 494/323/504/506 भादवि0 धर्मेन्द्र उर्फ हरछठिया पुत्र चौबा प्रजापति निवासी कौबरा थाना रैपुरा चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया* ।
*(घ) जयशंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी पुलिस द्वारा एसटी नं0 80/16 के वारण्टी अभियुक्त छक्कीलाल पुत्र छितानी निवासी गढ़ीघाट थाना पहाड़ी चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया* ।
*(ड़) चित्रसेन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ के मार्गदर्शन में मु0अ0सं0 74/19 धारा 3/5(क)(वन)(8) गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित अभियुक्त बंटी पुत्र राजेश कुमार पुत्र पतरवां भवानीदीन का तालाब बम्हरौली थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया* ।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.