उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गोद लिए गए गौवां आश्रय स्थलों पर पाई गई कमियों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारियों ने कहा कि जिन जिन नोडल अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट अभी तक नहीं दिया है उनसे जवाब तलब किया जाए अगर 3 दिन के अंदर नहीं भेजते हैं तो इस माह का वेतन रोका जाए। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में गौशाला संचालित की जा रही हैं उन पर सभी व्यवस्थाएं रहे तथा क्षमता के मुताबिक गोवंश रखे जाएं। भरण-पोषण की अच्छी व्यवस्था कराएं तथा प्रतिदिन गोवंश व्यवस्था की फोटोग्राफी हो और कितने गोवंश है उसको रजिस्टर में अंकित किया जाए तथा टीन शेड को तीन तरफ से ढक कर रखें नोडल अधिकारी वहां पर संबंधित कर्मचारियों को 24 घंटे रखें तथा सभी नोडल अधिकारी ग्राम वासियों के साथ गौशाला संचालन के संबंध में गौशाला स्थल पर ही बैठक करें और गांव के लोगों को जागरूक करें। जिन गौशालाओं में चरवाहे लगे हैं उनकी भी तत्काल व्यवस्था कराएं और ग्राम पंचायत स्तर के सरकारी कर्मचारियों को आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाएं। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए क्षमता से अधिक गोवंश को अगल-बगल की गौशालाओं में शिफ्ट करें व टैग लगे गोवंश नहीं घूमना चाहिए सभी नोडल अधिकारी इसकी जिम्मेदारी को समझें और निर्वहन करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार,जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे*।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.