ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत ।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली। बुधवार की शाम नसीराबाद थाना क्षेत्र के सलोन जायस मार्ग पर पर बबुरी मोड़ के समीप एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पहले साइकिल में टक्कर मारी फिर अनियंत्रित होकर कर गहरी खाई के पानी में पलट गया जिससे भट्टा मजबूर 24 इंद्रजीत पुत्र विश्वनाथ पासी की मोके पर ही मौत हो गई जबकि साइकिल पर पीछे बैठा बालक 10 वर्षीय दीपक पुत्र महेश निवासी पूरे कालका मजरे मऊ घायल हो गया।यह दर्दनाक हादिसा होते ही तमाम राहगीर दौर पड़े और देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुर्घटना की सूचना पर पहले 108 एम्बुलेंस व 112 डायल पुलिस फिर थाना प्रभारी नसीराबाद श्री राम पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायल बालक को सीएचसी नसीराबाद और शव को थाने भिजवाने लगे शव को थाने लेजाने पर ग्रामीणों और पुलिस में तीखी नोंकझोंक भी हुयी लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। उधर हादिसे की सूचना पर एसडीएम सलोन दिव्या ओझा और सीओ राम किशोर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार की मदद का आश्वासन दिया। बताते हैं कि मृतक इंद्रजीत चतुरपुर में ईट-भट्ठा पर काम करता है किसी काम से वह गांव आया था फिर शाम 4 बजे वह साइकिल से भट्ठा जा रहा था रास्ते में उसे दीपक मिला तो उसे भी पीछे साइकिल पर बिठा लिया और इस दर्दनाक हादिसा का शिकार हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक इंद्रजीत दो भाईयों में और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर था हादसे की सूचना मिलने पर मां सुमेरा, पिता विश्वनाथ पासी, बहनें क्रमशः आशा,ऊषा,निशा का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी नसीराबाद श्रीराम पांडे ने बताया कि ड्राईवर, क्लिंजर को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया गया है अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज होगा।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली