सनातन पुरोहित सभा के नेतृत्व में चलाया जाएगा यज्ञोपवीत संस्कार

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज

प्रयागराज।दिन बुधवार दिनांक पौष अष्टमी कृष्ण पक्ष संवत् 2077 तद्नुसार 6-1-2021 को अनन्त श्री विभूषित दण्डी स्वामी श्री सदाशिव ब्रह्मेन्द्रानन्द सरस्वती (दण्डीस्वामी जी)के प्रयागराज आवास पर सनातन पुरोहित सभा की कार्यकारिणी बैठक श्री सत्यप्रकाश शुक्ल (भाई जी)के अध्यक्षता में हुई,जिसमें उपाध्यक्ष श्री अन्जनी कुमार पाण्डेय प्रमुख मार्गदर्शक श्री वीरेंद्र शास्त्री, कोषाध्यक्ष अंकित मिश्र, सूचना एवं प्रसार मंत्री, अजय शुक्ल आदि उपस्थित रहे ।बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सनातन धर्मी जनता को धर्म एवं सनातनी सदाचार के प्रति जागृत करने के लिए यज्ञोपवीत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाय तथा गांव गांव में जाकर सभी द्विजों और विशेष रूप से ब्राह्मणों से यह संकल्प कराया जाय कि वे अपने बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार शास्त्र विहित आयु सीमा के भीतर करावें ,जिनकी आयु सीमा बीत गई है वे लोग यथाशीघ्र शास्त्रीय प्रायश्चित करते हुए यज्ञोपवीत कराने का संकल्प करें ।

अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश सम्पादक