शिवरामपुर में बकरी पालन के उड़ गए ₹84000 जमीनी हकीकत शून्य

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला के विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायतों में 14 वें वित्त से लेकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर जमकर बंदरबांट हुआ है जिसमें बंदरी ग्राम पंचायत सहित जिले के अधिकांश गांव शामिल है लेकिन अभी तक कई ग्राम पंचायतों में शासन की नजर तक नहीं पहुंची है वही आपको बता दें कि शिवरामपुर ग्राम पंचायत में बकरी पालन के नाम पर ₹84000 तो निकाल लिए गए लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह जांच होने के बाद स्पष्ट हो सकेगा ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि हमको बकरी पालन के लिए एक हजार ईटा व 6 बोरी सीलमेंट ही दी गयी है और सरकार की बहुत सी ऐसी योजनाएं है जिसमें ना तो योजनाओं के निर्देशानुसार कार्य किया गया ना ही जमीनी हकीकत पर पालन लेकिन सरकार के पैसे का बंदरबांट करने में जिम्मेदारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है वही सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में यदि ग्राम पंचायतों में विकास कारों के नाम पर सरकारी राशि का जमकर बंदरबांट किया गया है तो आखिर ग्राम पंचायतों की जांच अभी भी अंधेरे में क्यों लटकी हुई है आखिर जांच होगी तो होगी कब।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट