उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य कराए जाएं वह शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए जो भी कार्य कराए जाएं उन्हें समय से फीडिंग कराएं ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे सिंचाई, विद्युत, कॉपरेटिव, कन्या सुमंगला आदि जिन विभागों के विकास कार्यों की रैंकिंग में कमी आई है संबंधित अधिकारी कार्यों में सुधार करें मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिन विभागों के विकास कार्यों में प्रगति नहीं हुई है संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प के कार्य की प्रगति कराएं सभी विद्यालयों में 14 पैरामीटर्स के कार्य पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से यह भी कहा कि जो विकास कार्यों को लेकर समस्याएं हो तो साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निस्तारण कराएं ताकि विकास कार्य को कराने में समस्या न हो।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण का जो शासन से लक्ष्य प्राप्त हुआ है उन कार्यों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त पूर्ण करें उन्होंने कहा कि माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिन बिंदुओं पर प्रगति के निर्देश दिए गए थे उन बिंदुओं पर प्रगति कराई जाए।उन्होंने कर करेत्तर से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति कराई जाए।जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध खनन व परिवहन पर विशेष ध्यान दें बागै नदी के अवैध खनन, पहाड़ों पर खनन पट्टा का समय समाप्त हो रहा है तथा निर्धारित क्षेत्र से अधिक खनन करने का मौके पर निरीक्षण करके कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।उन्होंने अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह से कहा कि भू माफियाओं को चिन्हित करके कार्यवाही कराएं और वादों का निस्तारण दायरे से अधिक कराया जाए।श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिए कि जो श्रमिक कार्य करते हैं सभी का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाए जिन क्षेत्रों में श्रमिक अधिक कार्य कर रहे हैं वहां पर एक अलग से माइक्रो प्लान बनाकर कराएं तथा ब्लॉक स्तर पर भी कैंप लगाए जाएं। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई व प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि जहां पर चेक डैम का निर्माण कराया जाना है उसका प्रस्ताव मनरेगा योजना से बनाकर कार्य कराएं रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य पर भी प्रगति कराई जाए उन्होंने खंड विकास अधिकारियों व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासकीय भवनों पर शत-प्रतिशत रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य अवश्य करा लें तकनीकी सहायता के लिए लघु सिंचाई विभाग कार्य करेगा।अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि किसानों के द्वारा टेल तक पानी नहरों के माध्यम से न पहुंचने की समस्याएं प्राप्त हो रही है इसका स्थलीय निरीक्षण करके अवगत कराएं तथा जिन नहरों में सिल्ट सफाई न हुई हो वहां पर मनरेगा योजना से कराएं तथा बरूवा नाला पर भी साफ सफाई का कार्य मनरेगा से कराया जाए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कराएं सेतु निगम से कहा कि जिन पुलों के निर्माण कराए जा रहे हैं उसमें जो शासन से समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार पूर्ण कराएं तथा मुझे निरीक्षण भी कराया जाए मेरे निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यों के प्राक्कलन मौके पर रहे इसका विशेष ध्यान सभी करदाई संस्थाएं दें।जिला कृषि अधिकारी श्री बसंत कुमार दुबे से कहा कि जो कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र दिए गए हैं उसकी सूची उपलब्ध कराएं जिला विकास अधिकारी से कहा कि नोडल अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन भी कराया जाए तकनीकी सहायकों को क्षेत्र में लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाएं तथा फसल बीमा योजना का भी किसानों को लाभ दिया जाए। गौशाला संचालन में खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन पांच पांच गौशाला का निरीक्षण करें और वहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी जाए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि पशु चिकित्सा अधिकारियों को लगाकर गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए थे जो बड़ी गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है उन कार्यों पर तेजी लाई जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि बर्ड फ्लू के संबंध में सतर्कता बरतें तथा संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कराई जाए।कहां की गोदान के लक्ष्य को पूर्ण कराएं जिन लाभार्थियों को दुधारू गाय दी गई हैं उनके भरण-पोषण का भी समय से भुगतान कराएं खंड विकास अधिकारियों को जो लक्ष्य दिया गया है अगर वह पूर्ण नहीं किए हैं तो उनसे जवाब तलब भी करें और अभियान चलाकर गोदान कराया जाए ईयर टैगिंग को भी बढ़ाया जाए टिटिहरा गौशाला को आदर्श गौशाला बनाया जाए वहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार के निर्देश गोल्डन कार्ड में प्रगति कम है इसमें प्रगति बढ़ाएं तथा संबंधित विभागों का भी सहयोग लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जो भी निर्माण कार्य कराए जाएं उनकी तकनीकी जांच कराकर ही संबंधित विभागों को हैंड ओवर कराया जाए। परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास दिए गए हैं उन्हें सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए शासन स्तर से इसमें लगातार समीक्षा की जा रही है। डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि मनरेगा के कार्यों पर कहीं पर अनियमितता नहीं होना चाहिए नहीं तो आप भी जिम्मेदार होंगे कहीं से मनरेगा के कार्य पर गबन की समस्याएं नहीं मिलना चाहिए खंड विकास अधिकारी अधिक से अधिक कार्य करा कर श्रमिकों को रोजगार दे।उन्होंने परियोजना प्रबंधक जल निगम को निर्देश दिए कि मऊ व बरगढ़ पेयजल योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले गांव का भ्रमण करके जहां जो कमियां हो उसकी साप्ताहिक रिपोर्ट दें। अर्थ एवं संख्या अधिकारी सरिता सिंह को निर्देश दिए कि जिन कार्यों की तकनीकी जांच कराई गई है उनकी आंख्या मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने पेंशन योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें मेगा कैंप के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र भराकर लाभान्वित कराया जाए।
उन्होंने कर करेत्तर, कानून व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, सड़कों के निर्माण, सेतुओ का निर्माण, सोलर सिंचाई पंप, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, धान खरीद, खाद्यान्न वितरण, अपशिष्ट प्रबंधन, नहरों की सिल्ट सफाई, कन्या सुमंगला योजना, पशुओं का टीकाकरण, मत्स्य पालन, औद्मानीकरण, ईयर टैगिंग, चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान भारत योजना, मातृ वंदना योजना, परिवार नियोजन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, टेलीमेडिसिन, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, टीकाकरण, संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण, हैंडपंपों के रिबोर, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाएं शादी अनुदान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, वनीकरण, कौशल विकास, स्वरोजगार योजना, श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आजीविका मिशन,धान क्रय केंद्रों का संचालन, उर्वरक उपलब्ध आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत पीके मित्तल, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.