केन्द्रीयमंत्री स्मृति ईरानी ने विधानसभा सलोन में 10 सम्पर्क मार्ग व 1 लघु सेतु निमार्ण कार्य का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  रायबरेली केन्द्रीय मंत्री ने 6 करोड़ 46 लाख से अधिक 11 नवनिर्माण कार्यो का लोकार्पण फीता खीच कर किया
सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मूलमंत्र के साथ सभी आमजनमानस के सुख समृद्धि विकास के साथ ही देश व प्रदेश को चैमुखी विकास की ओर निरन्तर बढ़ा रही: स्मृति ईरानी भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास तथा टेक्सटाइल मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने तहसील सलोन के आदर्श नगर पंचायत परशदेपुर में विधानसभा सलोन की 11 प्रस्तावित नवनिर्माण विकास कार्य में 10 सम्पर्क मार्ग व 1 लघु सेतु निर्माण कार्य का लोकार्पण किया तथा आमजनमानस की शिकायतों व समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निस्तारण के निर्देश डीएम-एसपी अधिकारियों को दिये।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने विधानसभा सलोन के परशदेपुर स्वर भारतीय विद्यालय के प्रांगण में लोक निर्माण विभाग प्रथम की 646.490 लाख की लागत सें 11 प्रस्तावित नवनिर्माण कार्यो का लोकार्पण फीता खीचकर किया। विधानसभा सलोन के परशदेपुर बारा ननौती मार्ग (अ0जि0मा0) के किमी0 4 से बरावन सम्पर्क मार्ग इसी प्रकार सलोन ऊँचाहार मार्ग के जहानपुर, डलमऊ जगतपुर सलोन मार्ग के पूरे पण्डित, पूरे बबुरी (छतोह), धरही कोटिला, रूनीपुर (बसन्तगंज), पूरे बीरे (आशा रसीदपुर), पूरे लाल उपाध्याय (बासूपुर), पूरे कुर्मी व महेशपुर गाजीपुर (मधुकरपुर) सम्पर्क मार्गो के साथ ही रायबरेली में छतोहगांधी नगर मार्ग के किमी0 10 में स्थित सेतु स्पाॅन के लघु सेतु का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों की हितेषी है जो सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मूलमंत्र को लेकर सभी के सुख समृद्धि विकास के साथ ही देश व प्रदेश का चैमुखी विकास की ओर बढ़ रही है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर देश के 9 करोड किसानों को 18 हजार करोड़ हस्तातरित कर किसानों के चहरों पर खुशी लाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 30 हजार 800 से ज्यादा जनपद के लोगों को गैस कनेक्शन, सलोन के 55 हजार से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 6 हजार रूपये सालाना, कोरोना काल व लाकडाउन के दौरान जनधन खातों में 44 हजार रूपये 500 रूपये प्रति माह के हिसाब से 1500 रूपये केन्द्र सरकार द्वारा आमजनमानस को मुहैया करवाया गया है। इसके अलावा कोरोना काल में ई-चैपालों के माध्यम से जनता की शिकायत व समस्याओं को सुना गया व उनकी समस्याओं का निस्तारण की कराया गया है। कृषि कल्याण व कृषि विभाग किसान विकास का कार्य युद्ध स्तर पर सम्पन्न कराया गया है। देश व प्रदेश सरकार द्वारा हर घरों में शौचालय, बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास आदि योजनाओं से गरीब व किसानों को लाभ दिलाया जा रहा है। सरकार ने गन्ना किसानों का बकाया जो पिछली सरकारों का था उसका भुगतान कर दिया गया है। सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में एतिहासिक बढ़ौतरी की है।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सलोन सहित सम्पूर्ण जनपद के विकास कार्यो व उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया कि सलोन में 25 पंचायत भवन जिसमें 6 पंचायत भवनों को निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 19 पंचायत भवनों को निमार्ण कार्य कराया जा रहा है। वर्षा जल संचयन प्रत्येक पंचायत स्तर एक पंचायत भवन व स्कूल में रैन हार्वेस्टिग 189 कार्य, जिसमें 64 पंचायत भवन शेष स्कूलों में भू-जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने भी प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभपरक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसी प्रकार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, सलोन विधान सभा के विधायक दल बहादुर कोरी, पूर्व विधायक गजादर सिंह आदि गणमान्यजनों ने भी प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व सरकार की लाभ परक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अधिशाषी अभियन्ता, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद, एसडीएम दिव्या ओझा, तहसीलदार राम कुमार शुक्ला, बीडीओं रिचा, सैयद हैदर नकी, रमेश कौशल, कमल कौशल, चयनमैन विनोद कुमार कौशल, जिला अध्यक्ष रामदेवपाल, सीपी श्रीवास्तव, उदय विक्रम सिंह रजेन्द्र चैधरी, फरहत आरा, रश्मी देवी, कुवर प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मोहन, नरेन्द्र, संतोष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में आमजन मानस व मीडिया बन्धु उपस्थित थे।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली