सीबीईओ मीणा स्थानांतरण निरस्त करवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा का स्थानांतरण निरस्त करवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को दिया ज्ञापन छीपाबड़ौद के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा का स्थानांतरण अन्य स्थान पर हो जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने स्थानांतरण को निरस्त करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन दिया । यहां उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमसिंह मीणा के कार्यकाल में छीपाबड़ोद ब्लॉक में शिक्षा में बहुत प्रगति हुई है । इनके द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है जिससे सभी विद्यालय समय पर खुल रहे हैं एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अच्छी पढाई हो रही है ।कोरानाकाल में जो ऑनलाइन पढ़ाई स्माईल कार्यक्रम के नाम से चल रही है उसमें छीपाबड़ौद ब्लॉक पूरे राजस्थान में टॉप 10 में चल रहा है ।इसलिए इनका स्थानांतरण निरस्त करके इनको यथावत् मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर लगवाना चाहिए । यदि शीघ्र ही स्थानान्तरण निरस्त नहीं किया गया तो धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मनोज जारवाल भगवानपुरा, जितेंद्र नागर टांची, सत्तू माथोड़िया ढ़ोलम, इमरान खान चेनपुरिया रामदयाल बंजारा परोलिया गोपाल बैरवा परोलिया, बजरंग लाल बैरवा परोलिया, रामनिवास नागर मन्नालाल टांचा,जगदीश भील धामनिया, बलराम भील धामनिया, हेमराज बैरवा बंजारी, छोटूलाल मीणा कांकड़दा श्रीलाल लोधा धामनिया, यशवंत परोलिया, दिलराज मीणा भेरूपुरा सहित बड़ी संख्या में कई गांवो के लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद