ग्राम सभा के ग्राम बहाई के सड़कों पर ठंड के कारण फैला सन्नाटा

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) जनपद रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत आदर्श ग्राम रिपोर्टिंग पुलिस

चौकीबहाई के अंबारा पश्चिम डलमऊ संपर्क मार्ग पर ठंड का पारा ज्यादा होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा छा गया सभी लोग अपने अपने दरवाजे आग जलाकर ठंड को भगा रहे हैं लेकिन ठंड भागने का नाम नहीं ले रही है मशहूर भजन गायक विकलांग श्यामलाल गौतम जी आने जाने वालों के लिए अपने साइकिल की दुकान पर अलाव जलाकर सब लोगों के ठंड भगा रहे हैं और यहां पर वीडियो और फोटो द्वारा यह नजारा देखने को मिला जब हमारे क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य खबर कवरेज करने के लिए क्षेत्र में निकल कर जा रहे थे तब यह नजारा देखकर अपना कैमरा श्यामलाल गौतम की दुकान की तरफ घुमा दिया और यह जलता हुआ ऑलाव का देखने को मिला

👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली