त्रिवेणी धाम समेल पर भारतीय किसान संघ की बैठक संपन्न हुई

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) ठिकाना हरनावदी जागीर ग्राम पंचायत डोलम के वार्ड नंबर 5 हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर भारतीय किसान संघ की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय किसान संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया तहसील मंत्री सुरेश धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि भारतीय किसान संघ छिपाबड़ोद अखिल भारतीय किसान संघ छिपाबड़ोद की कार्यकारिणी का गठन त्रिवेणी धाम समेल पर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाई साहब कैलाश जी गंदोलिया प्रदेश महामंत्री, व मुख्य अतिथि प्रांतीय मंत्री आत्माराम जी मीणा, विशिष्ट अतिथि विभागीय उपाध्यक्ष जगदीश खाती के द्वारा अखिल भारतीय किसान संघ छिपाबड़ोद कार्यकारिणी का गठन किया गया इस दौरान भारतीय किसान संघ के रामनाथ मालव गोरधनपुरा उपस्थित रहे।और छिपाबड़ोद क्षेत्र से पधारे हुए सभी किसान अखिल भारतीय किसान संघ ब्लॉक छिपाबड़ोद अध्यक्ष पद के लिए ओम जी नागर डोलम मंत्री पद के लिए सुरेश जी नागर ढोलम, गोविंद जी प्रचार प्रमुख, हीरालाल जी रतनपुरा उपाध्यक्ष घनश्याम जी मीणा उपाध्यक्ष उपेंद्र मालव सामाजिक कार्यकर्ता देवरीजोध को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पहलाद जी जिला सदस्य जगदीश जी नागर सह मंत्री, विनोद जी सह मंत्री नियुक्त किया गया है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद