*भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह व उनकी टीम बदमाशो पर लगातार भारी,कर रही बेहतर प्रदर्शन* *एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल निर्देशन में कर रही एक से बढ़कर एक गुड़ वर्क* *मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को चखाया पीतल,वही एक पुलिसकर्मी भी हुआ मुठभेड़ में घायल* *बदमाशो के पास से बाईक,तमंचा व भारी मात्रा में असलाह बरामद* भोपा/मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल निर्देशन वह एसपी

देहात व सीओ भोपा के नेतृत्व में भोपा थानाध्यक्ष सुबे सिंह व उनकी टीम एक से बढ़कर एक गुड वर्क कर रही है तथा बदमाशों को लगातार जेल भेज कर भोपा थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने में लगी है आज दिनदहाड़े थाना

भोपा पुलिस व बदमाशो के बीच तिस्सा तिराहे से ग्राम तिस्सा की तरफ चैकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश से मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया घायल बदमाश ने अपना नाम सुशील पुत्र सुखवीर निवासी चौरावाला थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर बताया वही पुलिस मुठभेड़ के दौरान सिपाही नरेंद्र नागर भी घायल हो गया घायल बदमाश व सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने 1तमंचा मय 3 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर,1 मोटरसाईकिल डिस्कवर बिना नम्बर की बरामद की है।भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि घायल बदमाश पर लूट,चोरी,गैंगस्टर,अपहरण, हत्या का प्रयास, बलात्कार जैसी संगीन धाराओं कई राज्यो हरियाणा, गुजरात,उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 2 दर्जन अभियोग मुकदमे दर्ज

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य मुजफ्फरनगर