कोविड वैक्सीन जनपद चित्रकूट को हुई प्राप्त,डीएम ने कोल्ड चैन रुम का फीता काटकर किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी में कोविड वैक्सीन जो आज जनपद को प्राप्त हुई है उसमें कोल्ड चैन रूम का फीता काटकर शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोगों ने पूर्व में ही जानकारी दी है कि वैक्सीन जनपद सहित पूरे प्रदेश में शुरू होने वाला है जो आज प्राप्त हुई है उसे कोल्ड चैन रूम में रखा गया है प्रथम पेज में स्वास्थ्य कर्मियों को ही लगाई जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए की वैक्सीन का रखरखाव कोल्ड चैन में अच्छी तरह से व्यवस्थित किया जाए प्रॉपर तरीके से लाक बुक अपडेट रहे इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि कल से टीकाकरण जनपद सहित पूरे भारतवर्ष में शुरू होने जा रहा है जनपद में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर तथा रामनगर में कल ही सौ-सौ लोगों को कुल 300 लोगों को टीकाकरण लगाया जाएगा। प्रथम फेज में लगभग हमारे 350 हेल्थ वर्कर है उन्हें लगाया जाएगा द्वितीय फेज में पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, सफाई कर्मी आदि तथा तृतीय फेज में 50 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों तथा कैंसर, डायबिटीज आदि रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा इसके बाद आम जनता को यह वैक्सीन लगाई जाएगी उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन सेफ है इफेक्टिव है आज जनपद में कुल 3830 वैक्सीन प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज , डॉ मुकेश पहाड़िया सहित संबंधित चिकित्सक व अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट