जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत, छह घायल, आरोपियों की खोज में पुलिस

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज। यमुनापार के खीरी थाना क्षेत्र में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में लाठी-डंडे, लोहे के राड जमकर चले। हुई मारपीट में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग जख्‍मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया।
खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरहिर में रविवार को इंद्रदेव मिश्र 55 पुत्र स्व. राम नरेश मिश्र जमीन पर भवन निर्माण कराने के लिए मशीन से गढ्ढा खुदवा रहे थे। आरोप है कि उसी भूमि पर अपना हक जताते हुए दूसरा पक्ष कई लोगों के साथ वहां पहुंच गया और खुदाई को रोकवा दिया। इस पर इंद्रदेव ने विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया। बात बढ़ी तो इंद्रदेव के पक्ष से भी लोग जुट गए। फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस दौरान लाठी-डंडा के साथ ही लोहे के राड भी चले।
मारपीट में इंद्रदेव समेत उसकी 18 वर्षीय पुत्री सविता कुमारी के अलावा उर्मिला देवी 50 पत्नी स्व. रामजी मिश्र, दिनेश उर्फ बबलू मिश्रा 20, अन्नू देवी पत्नी विनोद 22, नीलिमा देवी 22 पत्नी रितेज जख्‍मी हो गए। वहां पहुंची खीरी पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया। लाेहे के राड के वार से इंद्रदेव की हालत गंभीर थी। इसलिए उसे चिकित्‍सकों ने इलाज के लिए शहर के अस्‍पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्‍ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उधर दूसरे पक्ष के आरोपित फरार हैं। आरोपितों के खिलाफ पीडि़त पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। उन्‍हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

रिपोर्टर संपादक अभिषेक शुक्ला