उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,17 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को शेष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जायेगी और वैक्सीनेशन के सम्बंध में किसी भी प्रकार का भ्रम न रखें।
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने आज शाम यहां लोक भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार 16 जनवरी को कोविड वैक्सीन के प्रथम चरण में सर्वप्रथम 22,643 डाॅक्टर/स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई तथा शेष बचे स्वास्थ्य कर्मियों को 22 जनवरी को वैक्सीन लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की दूसरी डोज 15 फरवरी को लगाई जायेगी।
अधिक लोगाें को नौकरियाें के अवसर दिये जाएंगे।
श्री सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुन्देलखण्ड की स्ट्राॅबेरी महोत्सव का शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि किसानों को फसल की नई तकनीक का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई फसलों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाय। किसान कल्याण मिशन सभी 825 विकास खण्डों में चलाया जा रहा है। प्रथम चरण में 06 जनवरी को 303 विकास खण्डों में तथा 13 जनवरी को 303 विकास खण्डों में किसान कल्याण मिशन चलाया गया तथा 21 जनवरी को शेष विकास खण्डों में किसान कल्याण मिशन चलाया जायेगा। किसान कल्याण मिशन में किसानों को उपज से लेकर, फसल के विक्रय तक, खेती के लिए सिंचाई, बीजों की उपलब्धता आदि विषयों पर चल रही सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है।
प्रदेश-शेष वैक्सीन दो अंतिम लखनऊ
श्री सहगल ने बताया कि संक्रमण कम होने से औद्योगिक गतिविधियां तेजी से सामान्य हो रही हैं। युवाओं के लिए मिशन रोजगार चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार में लगाने की एक मुहिम चला रही है। इसी क्रम में सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आयोगों, विभागों, निगमों, परिषदों को कहा गया है कि उनके यहां जितनी रिक्तियां हैं, उनको भरने के लिए प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाय। बैंकों से समन्वय करके प्रदेश में अभी तक 7.11 लाख नई एमएसएमई इकाइयों को 23,533 करोड़ रूपये बैंकों द्वारा ऋण वितरित किये गये हैं। प्रदेश में पुरानी इकाइयों को कार्यशील पूंजी की समस्या से निजात दिलाने के लिए बैंकों से समन्वय करके आत्मनिर्भर पैकेज में 4.37 लाख इकाइयों को 11,100 करोड़ रूपये के ऋण बैंकों से समन्वय स्थापित कर स्वीेकृत करते हुए वितरित किये गये हैं। इस प्रकार 11.47 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयों को बैंकों द्वारा 34,600 करोड़ रूपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 20 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयों को बैंकों द्वारा वित्त पोषित कर इन एमएसएमई इकाइयों के माध्यम से 80 लाख से अधिक लोगाें को नौकरियाें के अवसर दिये जाएंगे।
रिपोर्टर संपादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.