यूपी सेवायोजन कार्यालय ने शुरु की पढा़ई के साथ करियर बनाने का अवसर,

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ। युवाओं के अंदर पढ़ाई के साथ करियर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। स्कूली शिक्षा से लेकर कॉलेज स्तर तक के ऐसे विद्यार्थियों को करियर की समुचित जानकारी मिल सके,
इसके लिए सेवायोजन विभाग की ओर से नई पहल शुरू हो रही है। सभी संस्थानों में करियर काउंसिलिंग के साथ ही उनका पंजीयन भी सेवायोजन कार्यालय में कराया जाएगा।
सेवायोजन विभाग की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय और डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों को भेजे गए पत्र में सेवायोजन कार्यालय के पोर्टल पर पंजीयन के साथ की करियर काउंसिलिंग कराने के लिए कहा गया है।
इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ ही सेवायोजकों (नौकरी देने वाली सरकारी, अद्र्ध सरकारी व निजी संस्थान) को भी विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीयन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा है। भर्ती की सूचना न देने वाली संस्थानों पर रिक्तियों का अनिवार्य अधिसूचन अधिनियम-1959 के तहत कार्रवाई का भी प्रावधान है। छात्रों के साथ ही नौकरी देने वाली संस्थाएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल (सेवायोजन. यूपी. एनआइसी. इन) पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकती हैं।
सेवायोजन विभाग की इस पहल से करियर के चुनाव को लेकर युवाओं को सहूलियत होगी। वेबपोर्टल पर ही पढ़े लिखे बेरोजगार भी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर नौकरी देने वाली संस्था को भी मांग के अनुरूप ऑनलाइन युवा मिलन जाएंगे।

रिपोर्टर संपादक अभिषेक शुक्ला