*** विधायक ने जैविक खाद भंडार का किया उद्धघाटन ***

दैनिक कर्म भूमि( उत्तर प्रदेश )शाहजहाँपुर -(निगोही)। विधायक रोशनलाल वर्मा ने जैविक खाद भंडार का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दुकान स्वामी को नए प्रतिष्ठान के लिए बधाई दी।
शुक्रवार को निगोही ब्लाक खंड के ग्राम ऊनकला निवासी मोहम्मद बाबू अली के द्वारा गांव में जैविक खाद की दुकान खोली गई। दुकान का शुभारंभ करने पहुंचे तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा का उपस्थित लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक ने फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया। उन्होंने दुकान स्वामी मो. बाबू अली को बधाई दी।
इस मौके पर मो. नूर, हसीब खां, हाजी फारूक अली, शाहिद खान, डॉ. शकील खान, जीशान खां उवैस समेत आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर