राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)खीरो रायबरेली रविवार को श्री तालेश्वर बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी मथुराखेड़ा द्वारा फाइनल मैच बड़े हर्ष के साथ सम्पन्न कराया | वही कमेटी सदस्य मोहित चौधरी ने बताया कि 1 जनवरी 2021 से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया था | जिसमें फाइनल मैच किशुनखेड़ा व खाण्डेपुर के बीच सम्पन्न हुआ | जिसमे प्रथम विजेता किशुनखेड़ा की टीम द्वारा रोमांचक मैच में 196 रन बनाकर मैन ऑफ द सिरीज़ के रूप में रेंजर साइकिल व 5100 सौ रुपए व अन्य पुरुषकार देकर सम्मान किया गया |वही उप विजेता खाण्डेपुर की टीम द्वारा 128 रन बनाकर जिनको कमेटी द्वारा 2100 सौ रुपए व अन्य पुरुषकार देकर सम्मान किया गया | वही दोनों टीमों द्वारा रोमांचक मैच दर्शको के बीच खेल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का कार्य किया | वही 17 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से शान्ति व्यवस्था के साथ लोगों ने मैच का आनन्द लिया! युवा कमेटी अध्यक्ष राहुल चौधरी द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता मे पूर्णरूप से सहभागिता निभाने का कार्य किया! वही फाइनल मैच का शुभारंभ दिलीप कुमार गुप्ता ने फीता काट कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी| इम्पायर के रूप में उमेश प्रजापति व राहुल बलभद्रखेड़ा ने खिलाड़ियों के बीच सच्चाई व इमानदारी के साथ निभाने का कार्य किया! वही फाइनल रोमांचक मैच को देखने के लिए कईं गांवों की जनता भी मैच का आनन्द लिया |
उक्त अवसर पर श्री कान्त कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, अमित वर्मा, मोहित चौधरी, उमेश प्रजापति, दीपक प्रजापति, मनीष प्रजापति, संजय वर्मा, राजेश वर्मा, रजनीकांत चौधरी, ब्रजेश कुशवाहा, अम्बिका कुशवाहा, जय प्रकाश पाल, सहित मथुराखेड़ा युवा सहयोगी कार्यकार्ता उपस्थित रहे |
संवाददाता -श्रवण कुमार
You must be logged in to post a comment.