राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि )सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व विधायक छबड़ा छीपाबड़ौद करण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एवं कोटा जिला पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामनारायण मीणा के मुख्य आतिथ्य में किसान सभा का आयोजन किया गया जिस दौरान सभा में पधारे कोटा जिला पीपल्दा विधानसभा से वर्तमान विधायक रामनारायण मीणा का ग्राम पंचायत 50 के सरपंच प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी 12 सचिव मूलचंद शर्मा ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर साफा बंधा कर एवं तिलक अक्षत लगाकर जोरदार स्वागत किया गुल खेड़ी में इस दौरान सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे जिसके बाद विधायक मीणा कार्यक्रम के समापन के बाद मूलचंद शर्मा के आवास पर रुके जहां मूलचंद शर्मा की ओर से बैठक में आए किसान सभा में आए सभी अतिथियों एवं अन्य लोगों को ली भोज करवाया गया इस दौरान विधायक करण सिंह राठौड़ और पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने कहां कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार को कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी और किसानों के लिए हमें कड़ा कदम उठाना और चाऐ राज्य सरकार से हो या केंद्र सरकार से हो चाहे इसके लिए हमैं जयपुर जाना पड़े या फिर दिल्ली जाना पड़े किसानों की समस्याओं के समाधान को हल करना ही हमारा मकसद है इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि आजादी की लड़ाई हमें लडनी होगी और किसानों के लिए दिल्ली तक भी लड़ाई लड़नी होगी छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रांई के बाबाजी के खो में छिपाबड़ोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें नारी लिफ्ट सिंचाई तथा परवन वृहद सिंचाई परियोजना से 8 ग्राम पंचायतों को जोड़ना और ऑटो ग्राम पंचायतों में पानी पहुंचाने को लेकर तथा किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमें कोटा जिले के पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र से क्षेत्रीय विधायक राम नारायण जी मीणा एवं छपरा छिपाबड़ोद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ एवं अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर जनसभा को संबोधित करते हुए बताया गया है कि किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी को आजादी की लड़ाई लड़नी पड़ेगी और किसानों की लड़ाई किसानों को अपना अधिकार दिलाने के लिए दिल्ली का कभी अगर जाना पड़ेगा तो किसानों के अधिकारों के लिए कांग्रे हर समय तत्पर तैयार है क्योंकि किसान एक अन्नदाता है और अन्नदाता के साथ कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं।छिपाबडौद में हुआ पीपल्दा विधायक राम नारायण मीणा व पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के के अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत ब्लॉक मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि श्री राम नारायण मीणा व करण सिंह राठौड़ अन्य अतिथि गणों का मवासा टाचा गुलखेड़ी हरनावदा व ढोलम राई आदि में सभी कांग्रेसी कार्य कर्ताओं ने मुख्य द्वार लगाकर की किया जोरदार स्वागत राई पंचायत के स्थान बाबा जी की खो मैं एक विशाल आम सभा को संबोधित किया जिसमें सभी वक्ताओं ने किसान विरोधी कानून व परवन वृद्ध सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा मिलने को वह नहर सिंचाई योजना मैं छिपाबडौद क्षेत्र की 8 पंचायतें मोखमपुरा अमलावद राई खेड़ा ढोलम गोरधनपुरा आदि पंचायतों को नहर योजना में जोड़ने पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ आम सभा को संबोधित करके बताया कि परवन नहर योजना से हमारे क्षेत्र की सर्वाधिक गांव डूब के बावजूद भी हमारे क्षेत्र की कई पंचायतों को नहर लिफ्ट सिंचाई योजना का पानी नहीं मिल रहा है जिससे हमारे क्षेत्र के कृषक जगत के साथ यहां भी और दिल्ली में बैठे हमारे देश के किसानों के साथ भी अन्याय हो रहा है अदानी अंबानी पर पूरे देश की संपत्ति लुटाने का काम जो केंद्र की मोदी सरकार कर रही है उसे कर देते बर्दाश्त नहीं किया जाएगा देश के सभी चीजें अदानी अंबानी को बेची जा रही है जिससे देश वापिस गुलामी की तरफ बढ़ रहा है जैसे पहले अंग्रेजों का से लड़कर हमने आजादी की लड़ाई लड़ी थी उसी प्रकार इन अदानी अंबानी हाउस वह मोदी सरकार का विरोध कर दूसरी आजादी की लड़ाई हमें लड़नी है किसान भाईयों का समर्थन देने के लिए दिल्ली तक की लड़ाई लड़ने को तैयार है। ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा व परवन नहर संघर्ष समिति छिपाबडौद के सदस्य के साथ बाबू टाटू मूलचंद शर्मा महफूज अली सैयद दिनेश सेन भंवर सिंह पवार रंजीत सिंह मालोनी लोकेंद्र सिंह नारायण मीणा द्वारका लाल नागर सत्तू मथुरिया ब्रजराज मीणा डोलम भंवरलाल मेहता मांगीलाल गुर्जर शब्बीर मंसूरी गिर्राज कालखर कुलदीप जैन रामनिवास नागर डोलम अंकित त्यागी मोहित गुप्ता देवेंद्र पंचोली सिद्दीक नीमथूर जाकिर भाई तोलाराम मीणा मुबारक भाई रंजीत मालोनी डॉक्टर नफीस कुरेशी रामप्रसाद गुर्जर मंजूर भाई महावीर धामरोडिया सौभागमल नागर नरेंद्र गुर्जर धनराज टाटू बाबू लाल मीणा गुललाई भजनलाल मीणा गिर्राज मीणा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान भाईयों का समर्थन देने के लिए दिल्ली तक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.