*महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पर्यावरण यूथ फोरम 2021 का आयोजन*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अमर्त्य सेन सभागार में, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मंच के माध्यम से , पर्यावरण यूथ फोरम 2021 कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ

सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम, कामदगिरि प्रमुख द्वार राम मोहल्ला के अधिकारी संत मदन गोपाल दास महाराज, डॉ उमेश शुक्ला, डॉ के के सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित किया।
मुख्य अतिथि संत मदन गोपाल दास महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि पतित पावन भूमि धर्म नगरी चित्रकूट में वनवास काल के दौरान माता सीता मर्यादा पुरुषोत्तम राम लखन लल्ला ने पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया था जिसका उल्लेख बाबा तुलसी की रामचरितमानस मैं भी वर्णन है। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का कार्य देश भर में चल रहा है जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक भी अपना सहयोग दे रहे हैं।
कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि आज आवश्यकता है तो पर्यावरण के प्रति खुद को सजग रखने की। पर्यावरण संरक्षण के लिए मानसिक , वैचारिक एवं शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति ही इस दिशा में प्रभावी परिणाम ला सकता है। घरेलू कचरा निष्पादन के संदर्भ में आवाहन किया कि वेस्ट से बेस्ट की ओर हमें कार्य करने की आवश्यकता है। तभी पर्यावरण संरक्षित रह पाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक पर्यावरण अधिकारी डॉ उमेश शुक्ला ने कार्यक्रम के संदर्भ में अवगत कराया। मंच संचालन डॉ घनश्याम गुप्ता ने किया।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस आयोजन में विश्वविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक वर्ग के एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

*पर्यावरण प्रतियोगिता आयोजित*

आयोजन के दूसरे सत्र में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत पर्यावरण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें प्रथम स्थान श्रेया तिवारी बीएससी कृषि तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान प्रिया त्रिपाठी बीएससी बायो तृतीय वर्ष, व तृतीय स्थान रश्मि मिश्रा एमएससी एलपीएम प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। तीनों प्रतिभागियों को माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम एवं मुख्य अतिथि संत मदन गोपाल दास महाराज ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में संचार विज्ञानी शुभम राय त्रिपाठी, प्रो आई पी त्रिपाठी, डॉ कुसुम सिंह, डॉ अनिल अग्रवाल, इं अश्वनी कुमार दुग्गल, जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ला, अतिथि व्याख्याता श्रीकांत, आदि उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट