उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा थाना रैपुरा का औचक निरीक्षण एवं विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। इस दौरान एसपी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के बनाये गये महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया तथा महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला कर्मी को निर्देशित किया गया कि महिला शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर रजिस्टर में अवश्य अंकित करें, जिससे पीडिता से वार्ता कर उसकी शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी ली जा सके। थाना कार्यालय का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, आर्डर बुक न्यायालय, आर्डर बुक पुलिस, आकस्मिक निरीक्षण रजिस्टर का आवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बाद निरीक्षण एसपी द्वारा थाना रैपुरा के विवेचकों का अर्दली रुम लिया गया। अर्दली रूम के दौरान थाना रैपुरा में लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं विवेचकों से विवेचना लम्बित रखने का कारण पूंछा गया। विवेचकों का सख्ते निर्देश दिये गये कि बिना किसी ठोस कारण के किसी भी विवेचना को लम्बित न रखा जाये।
बाद अर्दली रूम एसपी द्वारा थाना परिसर, बैरिक, भोजनालय एवं शौचायलका निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रैपुरा सुशीलचन्द्र शर्मा, वाचक शिवबदन सिंह, पीआओ दिनेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.