गरीब विरुद्ध एवं जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य शुभ्रा पांडे।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली। विकास खण्ड छतोह के पूरे पण्डित मजरे बभनपुर गांव में स्वर्गीय शिवपती देवी शिव दर्शन पाण्डेय समाज सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेविका शिप्रा पाण्डेय ने ठण्ड से ठिठुर रहे गरीब असहाय लोगो में रजाई व कम्बल वितरण किया और बच्चों को चाकलेट व पेन वितरण किया ।छतोह क्षेत्र के पूरे पण्डित मजरे बभनपुर गांव में शुक्रवार को विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष स्वर्गीय शिवपती देवी शिव दर्शन पाण्डेय समाज सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में रजाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के लोगो को ठण्ड से राहत पाने के लिए गरीब असहाय व निर्धन लोगो में रजाई वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिप्रा पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि अखिलेश रामविशाल पाण्डेय ने सर्दी में ठण्ड से ठिठुर रहे गरीब असहाय लोगो में रजाई वितरण किया तो वही ग्राम सभा व आस पास के गांव के स्कूली बच्चों को चाकलेट व पेन दिया ।रजाई पाये बृद्ध लोगो के चेहरे ख़ुशी से खिल गए ।वही मुख्य अतिथि शिप्रा पाण्डेय ने कहा गरीब व असहाय लोगो की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है।वही विशिष्ट अतिथि अखिलेश रामविशाल पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिवार की परम्परा को निभाते हुए क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगो में प्रतिवर्ष सर्दी में ठण्ड से ठिठुर रहे लोगो को रजाई व कम्बल का वितरण किया जाता है।और यह परम्परा हमेशा चलता रहेगा।गरीबो की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है।कार्यक्रम का संचालन मनोज द्विवेदी व राजेश सिंह ने किया।इस मौके पर बब्लू सिंह ,आदित्य नारायण पाण्डेय बब्लू पाण्डेय श्याम बहादुर सिंह ,सतीश पांडे, रामनरेश पांडे मनोज द्विवेदी, आदित्य पांडे, सूर्य बली पांडे, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाता- श्रवण कुमार रायबरेली