राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में सृष्टि और दीक्षा ने किया प्रतिभाग

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस अंबेडकर नगर से चयनित जूनियर वर्ग से समूह प्रमुख सृष्टि व सदस्य अदिति आदर्श इंग्लिश एकेडमी टांडा से श्री तनवीरूल मक्की के मार्गदर्शन तथा सीनियर वर्ग में समूह प्रमुख दीक्षा चौधरी व सदस्य काजल यादव आदर्श जनता बालिका इंटर कॉलेज टांडा से शिक्षक श्री निरंजन लाल के मार्गदर्शन में अपनी परियोजना का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया । राज्य स्तरीय चयनित बाल वैज्ञानिकों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक श्री नीरज यादव माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री उदय राज मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामतीर्थ विश्वकर्मा अनीता शास्त्री जी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के 6 जनपदों के ऑनलाइन परियोजना प्रस्तुतीकरण के मूल्यांकन का नोडल केंद्र जनपद अंबेडकर नगर से आदर्श जनता इंटर टांडा रहा जहां से बाल वैज्ञानिकों ने अपने परियोजना का प्रस्तुतीकरण भी किया ।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा व्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर।