श्रृंगार महोत्सवः दुल्हन की तरह सजा मां शीतला चौकियां धाम

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र शीतला चौकिया धाम में श्रृंगार महोत्सव का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय अनुष्ठान के अंतिम दिन सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी। मन्दिर के कपाट खुलते ही मां के जयकारों के बीच आरती, हवन, पूजन हुआ। वहीं दुर्गा सप्तशती पाठ का परायण मंत्रोच्चारण से हुआ जिससे सारा वातावरण भक्तिमय रहा। आकर्षक ढंग से पूरे मंदिर परिसर को विभिन्न के फूलों एवं विद्युत झालरों से सजाया गया जहां पूरा धाम रोशनी से जगमगा उठा। अद्भुत, अलौकिक एवं अकल्पनीय सजावट देखकर भक्तजन भाव-विभोर हो गये। इस बार वाराणसी व बंगाल से आए सभी 16 कारीगरों द्वारा मन्दिर परिसर को आकर्षण ढंग से सजाया गया। वहीं मंदिर क्षेत्र के अगल-बगल स्थित काल भैरव नाथ मंदिर, काली मंदिर एवं हनुमान मंदिर को भी भव्य रुप से सजाया गया जहां तमाम भक्तों ने मत्था टेक करके प्रसाद ग्रहण किया।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला