उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डीएलआरसी की बैठक कलेक्टेªट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोडे। जिस बैंक द्वारा इन योजनाओं के अन्तर्गत जिन बैंको द्वारा अच्छा कार्य किया जायेगा, उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिन बैंको की प्रगति खराब है उन्हे स्पष्टीकरण देने तथा सम्बन्धित बैंक के उच्च अधिकारियों को सूचित करने को निर्देश दिये। स्वनिधि योजना के तहत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक में एलडीएम उदयनारायण ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत माइक्रो यूनिट को रुपया 10 लाख तक कारण बिना किसी गारंटी एवं प्रतिभूति के प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि 4456 लोगों के खाते में 5859.76 लाख रुपए की धनराशि भेजी गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कुल 1994 समूह का गठन हुआ है जो कुल लक्ष्य का 99 प्रतिशत है जिसमें से कुल 1778 समूहों के खाते में विभिन्न बैंकों में खोले जा चुके हैं, इसमें से 417 समूहों में रिवाल्विंग फंड जारी हो चुका है एवं 14 खातों में सीसीएल भी प्रदान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 55 लाभार्थियों में मार्जिन मनी का कुल वित्तीय लक्ष्य रुपया 168.6 लाख के सापेक्ष में कुल रुपया 251.86 लाख की प्राप्ति हो चुकी है एवं 39 लाभार्थियों में 126.92 लाख मार्जिन मनी वितरित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दिसंबर 2020 तक कुल लक्ष्य 87 के सापेक्ष 55 पत्रावलियां विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं जिसमें 168.70 मार्जिन मनी के लक्ष्य के सापेक्ष 125.25 लाख की प्राप्ति हो चुकी है। कुल 39 लाभार्थियों में कुल 88.55 लाख मार्जिन मनी वितरित किया जा चुका है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत कुल लक्ष्य 20 के सापेक्ष दिसंबर 2020 तक 08 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत हो चुका है। जिला ग्रामोद्योग केंद्र द्वारा संचालित पीएमईजीपी कार्यक्रम के अंतर्गत दिसंबर 2020 तक 198 पत्रावलियों में से 69 पत्रावली स्वीकृत हो चुके है तथा 45 लाभार्थियों को ऋण वितरित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 83 पत्रावालियों में से 09 पत्रावालियों स्वीकृत हैं तथा उनमें से 06 लाभार्थियों को ऋण वितरित हो चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पत्रावलियों को स्वीकृत करते हुए ऋण वितरित किया जाय। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में मुद्रा योजना के अंतर्गत 250 के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। मत्स्य पालन विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के 184 पत्रावालियों में 78 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया है 17 पत्रावली वापस किए गए हैं एवं 106 पत्रावलियां लंबित हैं। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द लंबित पत्रावलियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। डेरी केसीसी योजना के अंतर्गत प्राप्त 2275 पत्रावलियों में से कुल 1483 पत्रावलियों स्वीकृत किये गये हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत 10895 लक्ष्य प्राप्त हुए है, बैंकों के को प्रेषित 6650, बैंकों द्वारा 3436 स्वीकृत किये गये तथा 2311 को वितरण किये गये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव, उपायुक्त जिला उद्योग एस एस रावत, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, पीओ डूडा अनिल वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.