उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में सीसी रोड एवं आधारभूत सुविधाएं फरवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उद्यमियों ने सतहरिया मे ए.सी बसों का ठहराव नहीं होने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी द्वारा एआरएम को मीटिंग में न आने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया सतहरिया में लगा एटीएम ज्यादातर बंद रहता है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तत्काल एटीएम की कमी को दूर कराया जाए। सतहरिया में उद्योग बंधुओं द्वारा विद्युत की समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जिस पर जिलाधिकारी ने 132 केवीए के पावर हाउस बनाने के लिए प्रमुख सचिव ऊर्जा को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। बैठक में उद्यमियों के बकाए का एकमुश्त सेटलमेंट पर चर्चा हुई। नाले की सफाई, आवासीय क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण समय से कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि उद्यमियों को विद्युत बिल समय से पहुंचाया जाए। जिलाधिकारी ने सतहरिया में बीएसएनल के नेटवर्क को ठीक कराने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, उपायुक्त जिला उद्योग एस एस रावत, सीडा मैनेजर अलोक कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष व्यापार मण्डल इन्द्रभान सिंह ’’इन्दु’’ सहित अन्य उद्यमी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.