जौनपुर ।राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कंटिजेंट दलनायक लीडर डॉ संतोष कुमार पांडे तथा कंटिजेंट (राजपथ परेड कर्मी) विशाल कुमार का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य कैप्टन डॉ अखिलेश कुमार शुक्ल ने डॉ संतोष पांडे की इस उपलब्धियों को जिले के लिए गौरव का विषय बताया। आपने बताया कि डॉ संतोष पांडे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की टीम के कंटिजेंट लीडर ने अपने एक माह के दिल्ली प्रवास के विषय में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इन स्वर्णिम छड़ को उनके दल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री किरण रिजिजू जी ने अपने आवास पर आमंत्रित कर के कार्यों की प्रशंसा की गौरतलब है कि 200 स्वयंसेवी ने प्रतिभाग किया था जिसमें 96 स्वयंसेवियों ने 26 जनवरी को राजपथ पर परेड किये जिसमें महाविद्यालय का स्वयंसेवक भी सम्मिलित रहा।
स्वागत कार्यक्रम में इस अवसर पर श्री दिवाकर सिंह प्रदेश अध्यक्ष केमिस्ट एसोसिएशन, श्री राजेश सिंह संरक्षक केमिस्ट एसोसिएशन जौनपुर, कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम सुंदर उपाध्याय, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ शालिनी सिंह ,प्रदीप मिश्र,श्याम सिंह, प्रशांत मौर्य ,अखिलेश प्रजापति, डॉ आशीष कुमार शुक्ला ,डॉ धर्मवीर सिंह , डॉ मधु पाठक ,सुधाकर शुक्ला, संजय सिंह, सुधाकर मौर्य, ओमप्रकाश सहित महाविद्यालय समस्त लोग उपस्थित रहे।
संपादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.