उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 28 दिसम्बर 2019 (सू0वि) – जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर केराकत थाने में जनता की समस्याओं की सुनवाई की गयी।
समाधान दिवस मंे मदन पुत्र नगेसर निवासी ग्राम चौकिया द्वारा शिकायत किया गया कि अपने रकबे पर नीव के बराबर दीवाल बनाकर उसमें गिट्टी एवं बालू, 2000 ईट रखा था जिसे राम प्रताप सिंह पुत्र शिवनाथ व उनके पुत्र नरेन्द्र सिंह द्वारा उठा लिया गया तथा मदन के रकबे में मिट्टी पाटकर कब्जा कर लिया गया है और जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिसपर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को टीम बनाकर ममले को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। साहिन पत्नी शमसेर ग्राम पनिहर छावनी द्वारा शिकायत की गयी कि उनकी शादी 12 अक्टूबर 2017 को मुस्लिम रिती-रिवाज के साथ समशेर से हुई है, जिनसे एक पुत्री है। साहिन ने जिलाधिकारी से बताया कि शादी के उपरान्त ससुराल से दहेज की मॉग की जाने लगी और न देने पर मार-पीटकर घर से भगा दिया गया। जेठ अलिसाद पुत्र आमीन अहमद द्वारा धमकी दी गयी कि वह साहिन के पति समशेर की शादी दुसरे लड़की से करा देंगे। जिस पर साहिन के द्वारा विरोध किया गया तो उसके साथ गाली-गलौज भविष्य में जान व माल की क्षति की धमकी दी गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों का लेखपाल, कानूनगो तथा पुलिस विभाग की टीम मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करके मामले में उचित कार्रवाई करते हुए निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के मामलों में दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही किया जाय। समाधान दिवस में आयी शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी डाक्टर लेखपालों का फर्जी मेडि़कल बनायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.