उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 28 दिसम्बर 2019 (सू0वि)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा गत रात्रि शहर में भ्रमण कर अलाव तथा रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने चौरा माता मंदिर, सद्भावना पुल, ओलांदगंज, कोतवाली चौराहा, सुतहटी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा अन्य स्थानों पर नगर पालिका द्वारा जलाए जा रहे अलाव तथा भंडारी रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर बने रैन बसेरों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आर.के. प्रसाद को निर्देश दिया कि अलाव जलने वाले स्थानों पर लकडि़यों की कमी न रहे। आलाव समय से जलाए जाए। भण्डारी रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरों में रजाई व गद्दे पर्याप्त मात्रा में न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल 25-25 रजाई-गद्दे रैन बसेरा में पहुंचाने का निर्देश दिया। बस अड्डे पर बने रैन बसेरा की स्थित अच्छी पाई गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को अलाव की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ठंड को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका कार्यालय, तहसील, कलेक्ट्रेट तथा उन स्थानों पर जहां अधिक रिक्शेवाले खड़े होते हैं, मुख्य चौराहों पर, विकासखण्ड कार्यालय एवं बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि आवश्यक स्थानों पर दिन में भी अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। पुरानी सब्जी मंडी में अलाव के निरीक्षण के समय स्थानीय निवासी शाहनवाज अंसारी द्वारा दोहरा खाए जाने पर जिलाधिकारी ने दोहरा न खाने का संकल्प दिलाया तथा सभी जनपद वासियों से दोहरा न खाने की अपील की।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
——-
You must be logged in to post a comment.