उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
मछलीशहर जौनपुर ।चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर ब्लाक मुख्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ राजन रॉय की अध्यक्षता में गोधुपुर गाँव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नंद किशोर तिवारी की पत्नी नन्हा देवी व करौरा गाँव के स्वंतत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भुल्लर सिंह की पत्नी प्रभु देवी को पुष्प गुच्छ व जिलाधिकारी के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों की संख्या में छात्रों, महिलाओं पुष्प वर्षा कर दोनों सेनानी पत्नियों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में ही देश भक्ति गीतों के द्वारा चौरा चौरी के शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ के अलावा एडीओ पंचायत राम निहोर, मछलीशहर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रोहित यादव, कोरमलपुर के ग्राम प्रधान राम सहाय यादव, सेक्रेटरी विनय शुक्ला, सुशील उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इसी तरह चकमुबारकपुर गाँव मरी माता धाम स्थित शहीद स्तंभ पर भी एक कार्यक्रम वरिष्ठ समाजसेवी पंधारी लाल यादव की अध्यक्षता में शहीद सेनानियों को याद किया गया। कार्यक्रम में अशोक यादव, गोपाल यादव, राहुल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.