जिला उद्योग बंधु तथा सीडा की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 28 दिसम्बर 2019 (सू0वि) – जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु तथा सीडा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उद्यमियों तथा सीडा की समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि में0 गौतम ईट उद्योग रामपुर नद्दी द्वारा वर्ष 2013-14, 14-15, 2015-16 में ईट की आपूर्ति की गई थी जिसके भुगतान के समय आयकर कटौती की गई जिसका फॉर्म 16ं ए तो जारी किया गया किंतु कई बार कहने के पश्चात भी खण्ड विकास अधिकारी मडि़याहू द्वारा चालान को ऑनलाइन नहीं कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में अध्यक्ष सीडा, उद्यमी विकास समिति सतहरिया द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत पोल व जर्जर तार बदलने, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, खंभों पर रोड लाइट लगाने तथा खाली पड़े औद्योगिक भूखंडों के आवंटन किए जाने की मांग की गई। प्रबंधक सीडा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने के लिए टेंडर किया जा चुका है। चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे तथा खंभों पर एलईडी लाइट लगवा दी गई है। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के किनारे की पटरियों पर इंटरलॉकिंग लगाने का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त उद्योग एस0एस0 रावत, प्रबंधक सीडा श्वेताभ दास रंजन, अध्यक्ष सीडा, उद्यमी विकास समिति शिवाजी सिंह, अरविंद मौर्य, अजीत मौर्य, संतोष पांडेय, सुशील यादव सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर

——-