राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर जलालपुर : जौनपुर क्षेत्र के जंगी महाविद्यालय असबरनपुर में शनिवार को सात दिवशीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन छात्रों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर लोगों जागरूक किया। प्रबन्धक तूफानी सरोज ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहाकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत क्यों करनी पड़ी। भारत जैसे पुरातन संस्कृति और अच्छे विचारों वाले देश में बेटियों को बचाने के लिए और उनको पढ़ाने के लिए एक अलग मुहिम चलानी पड़ी। यह एक बहुत गंभीर विषय है। आज हमारे भारत में जहां एक ओर चांद पर जाने की बातें होती हैं वहीं दूसरी तरफ भारत की बेटियां अपने घर से बाहर निकलने से भी डरती हैं। जिससे यह पता लगता है कि आज का भारत देश पुरुष प्रधान देश है। लोगों की सोच इस कदर बदल गई है कि आए दिन देश में कन्या भ्रूण हत्या और शोषण जैसे मामले देखने को मिलते रहते हैं। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जिस देश में महिलाओं का सम्मान नहीं होता, उस देश की प्रगति कभी भी नहीं हो सकती। समाज में बेटियों की हो रही दुर्दशा और लगातार घट रहे लिंगानुपात, समाज के लोगों की संकीर्ण मानसिकता का सबूत है। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकरअसबरनपुर गांव में भर्मण कर बिद्यालय परिसर में समाप्त हुई। शिविरार्थियों ने सांस्कृत कार्यक्रम पेश किया।और योग शिक्षक स्वदेश कुमार ने अनुलोम विलोम, प्रणायाम,समेत विभिन्न प्रकार के योगासन कराए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी अंशूलता श्रीवास्तव, रविकेश मौर्या, प्रेम प्रकाश यादव, दिनेश कुमार, नीलम, प्रतिमा, अर्चना, सविता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर