उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 28 दिसम्बर 2019 (सू0वि)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ’’ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ योजना जनपद में प्रभावी रूप से संचालित की जा रही है यह योजना माननीय प्रधानमंत्री जी के महत्वकांक्षी योजनाओं में सम्मिलित है। शासन के निर्देशानुसार दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक गतिविधि कैलेंडर जारी किए जा रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली गोष्ठियों हेतु नोडल अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी होंगे। जिसमें समस्त ब्लॉक स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होंगे। राजकीय एवं सहायता प्राप्त सभी बोर्ड के विद्यालय में बालिकाओं के खेलकूद, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नोडल होंगे। माह जनवरी में आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय कार्यक्रम/प्रतियोगिता हेतु मुख्य विकास अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर संगोष्ठियों का आयोजन माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को किया जाएगा। गोष्ठियों में बालिकाओं के अधिकारों उनके संरक्षण हेतु उपलब्ध कानूनों तथा उनसे संबंधित सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा तथा प्रतिभागियों का क्षमतावर्धन किया जाएगा। संगोष्ठी में उक्त विषयों पर विशेषज्ञों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, अनुभवी समाजसेवी आदि को रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। संगोष्ठियों के दौरान ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फार्म भरे जाने हेतु कंप्यूटर ऑपरेटर तथा आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि माह के द्वितीय एवं चतुर्थ बुधवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जनवरी के द्वितीय बुधवार को प्रत्येक विद्यालय में खेलकूद तथा चतुर्थ बुधवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। फरवरी 2020 के द्वितीय बुधवार को प्रत्येक विद्यालय में खेलकूद तथा चतुर्थ बुधवार को पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मार्च 2020 के द्वितीय बुधवार को प्रत्येक विद्यालय में खेलकूद तथा चतुर्थ बुधवार को पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में बास्केटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन, खो-खो, कैरम, शतरंज आदि खेलों को शामिल किया जाएगा। संगोष्ठियों एवं प्रतियोगिताओं पर होने वाले व्यय को निर्धारित किया गया है। भुगतान जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय द्वारा वहन किया जाएगा। खेलकूद अन्य प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन बालिकाओं को रु0 500 प्रोत्साहन की धनराशि नगद दी जाएगी। इसी प्रकार जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 05 बालिकाओं को अधिकतम रुपया 5000 की प्रोत्साहन धनराशि नगद दी जाएगी। संगोष्ठी में परिचर्चा क्षमता वर्धन या प्रतियोगिताओं हेतु जीवन रक्षा, भ्रूण हत्या, लिंग निर्धारण, बालिका स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा का अधिकार कानून ड्रॉपआउट बालिकाओं को शिक्षा से पुनः जोड़ना, शिक्षा पर प्रभाव डालने वाले प्रतिकूल कारणों, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल तस्करी, बाल मजदूरी, लैंगिक भेदभाव, बालिकाओं को मानसिक शारीरिक, भावनात्मक या लैंगिक हिंसा व दुर्व्यवहार से सुरक्षा व संरक्षण, माहवारी, किशोरावस्था में आवश्यक परामर्श, पोषण नेतृत्व, विकास कौशल, विकास रोजगार परक प्रशिक्षण तथा रोजगार के अवसर परिवार समाज तथा देश के विकास में बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी उनके अधिकार आदि विषयों को शामिल किया जाएगा।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
——-
You must be logged in to post a comment.