चाइनीज मंझो से बढ़ी दुर्घटनायें जौनपुर में अब चार पहुंचे अस्पताल

उत्तर प्रदेश दैनिक (कर्मभूमि) जौनपुर । देश की आवाम मरे कटे सरकार की बला से सरकार चीनी समानो पर रोक नहीं लगा सकती है । इसके कारण जो भी हो लेकिन चीनी उत्पाद समान भारत में धड़ल्ले से लाकर बेचा जा रहा है ।
इन दिनों चाइनीज मंझो की भरमार हो गयी है । पतंग बाज चाइनीज मंझो का उपयोग कर रहे हैं जो आवाम के लिए जान लेवा साबित हो रहा है ।
बतादे जनपद में लगभग सौ प्रतिशत दुकानों पर चाइनीज मंझो को धड़ल्ले से बेचते देखा जा सकता है । लेकिन कोई अधिकारी या ज़िला प्रशासन इस पर गौर नहीं कर रहा है जिस तरह जिला अधिकारी जी हर तरफ सक्रिय हैं लेकिन इस छेत्र पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जब कोई बड़ी घटनाएं होंगी तो कौन जिम्मेदार होगा । पतंग बाज द्वारा सड़क पर छोड़ देने के चलते अब तक जनपद जौनपुर में चार बड़ी दुर्घटनायें हो चुकी है किसी का गला कटा है तो किसी की नाक कट गयी है । यही स्थिति लगभग पूरे प्रदेश की है हर जगह दुर्घटनायें हो रही है इसे सरकार अथवा सरकारी तंत्र गम्भीरता से नहीं ले रहा है ।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर