जाने कब है पीयू परिसर पाठ्यक्रम की रेगुलर, बैक परीक्षा की तिथि

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

करंजाकला, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रम में रेगुलर, बैक, स्पेशल की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह एवं केन्द्राध्यक्ष डा. संजीव गंगवार के अनुसार तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू होगी। इसकी प्रायोगिक परीक्षायें 20 फरवरी से 27 फरवरी 2021 तक चलेगी। प्रथम सेमेस्टर की लिखित परीक्षा 12 मार्च से शुरू होगी और इसकी प्रायोगिक परीक्षा 2 मार्च से 8 मार्च 2021 तक चलेंगी। प्रवेश-पत्र निर्गत करने और विभाग से वितरण करने की तिथि 17 फरवरी से 27 फरवरी तक निर्धारित की गई।

संपादक अभिषेक शुक्ला