राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटीररप्शन मिशन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री को दिया ज्ञापन

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  बारां छीपाबड़ौद राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी करप्शन मिशन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री को मिशन के सदस्यों द्वारा ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान को लेकर अवगत कराया गया आगमन पर महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटीकरप्शन मिशन के छीपाबड़ौद अध्यक्ष मनोज जारवाल ओर ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया के नेतृत्व मे मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया संविदा कर्मियों के साथ हो रहे अत्याचार से अवगत कराया गया राष्ट्रीय पौषण मिशन के नाम से केन्द्र सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षों से एक योजना चलाई जा रही है जिसका क्रियान्वयन राज्य मे निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु निदेशालय द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से राज्य भर मे लगभग 650 संविदा कार्मिक लगाये हुये है जिन्हें हर वर्ष नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसी क्रम मे इस वर्ष 28 अगस्त को पूर्व एजेंसी का अनुबंध खत्म होने पर निदेशालय द्वारा संविदा भर्ती करने हेतु लीडर स्टार सिक्योरिटी सर्विसेज जयपुर से नया अनुबंध किया है। नौकरी जाने के डर से सभी कार्मिकों ने राजस्थान उच्च न्यायालय से स्टे भी ले लिया है मगर कम्पनी व निदेशालय के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कम्पनी ने 4 माह बीत जाने के बाद भी हमे नियुक्ति नहीं दी गई है जबकि जिले मे कार्यरत 14 मे से 11 कार्मिकों को कम्पनी नियुक्ति दे चुकी है। इससे जाहिर होता है जिन कार्मिकों ने कम्पनी को पैसा दिया है कम्पनी ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिये है। कम्पनी के कर्मचारियों के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से नियुक्ति देने के लिए एक माह का वेतन नियुक्ति से पूर्व मांगा जा रहा है इससे पूर्व भी कम्पनी आवेदन शुल्क के नाम पर 2-2 हजार रूपये प्रत्येक आवेदनकर्ता से ले चुकी है। मगर फिर भी निदेशालय के द्वारा कम्पनी के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जा रही है। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी कम्पनी को नोटिस देकर 7 दिवस के अन्दर सभी संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने के आदेश दे रखे है मगर कम्पनी न्यायालय के आदेशों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है और कम्पनी ने आज दिनांक तक भी कुछ लोगों को नियुक्ति नहीं दी गई है इस अवसर पर मिशन के कार्यकर्ताओं मे ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया डॉ नफीस अहमद कुरेशी, इस्तिहाक मंसूरी, दिनेश गौतम, सीमा भारद्वाज शोहेल खान, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद