जिलाधिकारी ने टाउन हॉल कर्वी व धुस मैदान में निर्माणाधीन पार्क का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने टाउन हॉल कर्वी तथा धुस मैदान में निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किया। टाउन हॉल के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि अच्छी तरह से सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए तथा सड़क की मरम्मत का कार्य भी करा लिया जाए धुस मैदान की सड़क व पार्क के अगल-बगल का अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।धुस मैदान पार्क के निरीक्षण में क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता को निर्देश दिए कि अच्छी तरह से पार्क की साफ-सफाई और समतलीकरण का कार्य कराया जाए अधिशासी अधिकारी से कहा कि पार्क के सामने अतिक्रमण हटाकर वहां पर सामुदायिक शौचालय व दुकानों का निर्माण कराए जाने का भी प्रस्ताव बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी नरेंद्र मोहन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट