उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि जौनपुर
खुटहन जौनपुर।खुटहन थाना अंतर्गत तिघरा बाज़ार से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से सीमेंट लेने के लिए रुदल पाल( 23 वर्ष) इरफान (25 वर्ष)वह एक शख्स और साथ में शाहगंज गये थे। जानकारी के अनुसार सीमेंट ना मिलने के बाद वापस आते समय रात करीब 10 से 11 बजे के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयाlजिसमे इरफान व रूदल की मौके पर दबने से मौत हो गयी।
घटना गोसाईपुर नहर के करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर हुआ है। सुबह होने पर ग्रामीणों ने देखा और तुरंत 112 नंबर डायल कर प्रशासन की मदद ली और प्रशासन ने गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकाल अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है
You must be logged in to post a comment.