उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिले की ही नहीं राष्ट्रीय स्तर की कवियित्री श्रीमती शशि यादव *मंजरी* ने राष्ट्रीय एकता अखंडता को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन औरंगाबाद में गत दिनों उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए आयोजक मंडल द्वारा उन्हें अपना भारत कवि सम्मेलन मंच में सम्मानित किया गया है, इस सम्मान से जिले की अग्रणी साहित्य संस्था के सचिव डॉ मनोज द्विवेदी समेत जिले के समस्त साहित्यकारों कवियों ने शशि यादव को बधाई दी है, बता दें कि शशि यादव सन्त थॉमस स्कूल में हिंदी की शिक्षिका हैं, अब तक उन्हें कई मंचों में आदर्श एवं उत्कृष्ट कवियित्री का खिताब हासिल हो चुके हैं, यह जनपद चित्रकूट के लिए गौरव की बात है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.