आलापुर पुलिस की गुंडागर्दी जातिसूचक गाली देते हुए महिलाओं और बच्चों को लात घूसों से मारा

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर

जिला अम्बेडकर नगर के थाना आलापुर पुलिस प्रशासन के सिपाही बिना किसी उच्च अधिकारियों के आदेश से रात के 8 बजे हथिनाराज (गायघाट) दलित बस्ती में घुस कर महिलाओ बच्चो को लात घूसे से मारा माँ बहन की जाती सूचक शब्दों से गाली गलौज किया ये पुलिस वालों को कहां का अधिकार है, जो लात घूसे से महिलाओं को मार रहे हैं ये पूरी तरह से मानवाधिकार का उलंघन है उत्तर प्रदेश की पुलिस पूरी तरह गुंडागर्दी पर उतर आयी है आये दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है ये किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा पीड़ित परिवार के साथ भीम आर्मी खडी है और मांग है जो पुलिस वाले ऐसा निंदनीय कार्य किया है उसको सस्पेंड कर. एससी एसटी ऐक्ट. 307 जैसी धारा लगा कर जेल भेजा जाय।
पुलिस ने बताया कि आलापुर थाना इंचार्ज के आदेश पर यह घटिया कार्य को अंजाम दिया गया है। रिकार्डिंग को सुनें।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार (दैनिक कर्मभूमि) टांडा अम्बेडकर नगर