यातायात प्रभारी ने वाहन चालको को यातायात नियमों प्रति जागरूक कर व नियमों को तोड़ने वालों का किया चलान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।यातायात प्रभारी द्वारा परिवहन निगम की बसों में सड़क सुरक्षा मानक के अनुरूप सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट इंडिकेटर, फोग लाइट और रेट्रो रिफ्लेक्टिव के लगे होने का सत्यापन कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया एवं वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमो का पालन न करने वाले 90 वाहनों का 90000 रूपये पेन्डिंग ई-चालान किया दिनांक 08 फरवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में घनश्याम पाण्डेय प्रभारी यातायात द्वारा बस स्टैण्ड कर्वी में परिवहन निगम की बसों में निगम के अधिकारियों चालको एवं परिचालकों के साथ वार्ता करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा मानक के अनुरूप सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट इंडिकेटर, फोग लाइट और रेट्रो रिफ्लेक्टिव के लगे होने का सत्यापन किया गया साथ ही साथ उक्त नियम के पालन करने हेतु जागरूक किया गया । रिफ्लेक्टर को चेक किया गया जिन बसों में रिफ्लेक्टर नही थे उनमें लगवाया गया तथा चालकों से यातायात नियमों का पालन करने एवं तेज गति से न चलाने हेतु बताया गया । पैदल चलने वाले आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए अपनी लेन में चलने हेतु बताया गया जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो । यातायात प्रभारी द्वारा बिना हेल्मेट/सीट बेल्ट/तीन सवारी वाहनों की चेकिंग की गयी । वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा पालन करने की अपील की गयी । वाहन चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट, हेल्मेट, 03 सवारी एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले 90 वाहनों से 90000 रूपये पेन्डिंग ई-चालान किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट