*ड्यूटी समय से पहले हो तहसीलदार की गाड़ी लेकर पहुंचे युवक के घर बकाया वसूलने*

दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

*बिंग ब्रेकिंग*

तहसीलदार की गाड़ी लेकर सुबह लगभग 9:15 बजे सुबह ही अमीन पहुंचे बकाया राशि वसूलने

जिले के टांडा तहसील का है मामला

जहां तहसीलदार के ड्राइवर समेत 4 से 5 लोग पहुंचे युवक के घर

कमर्शियल बिजली बिल बकाया को लेकर गए थे करने वसूली

जबकि मामला कोर्ट में है विचाराधीन

युवक ने कोर्ट के विचाराधीन कागज को तहसील प्रशासन में किया है जमा

आखिर बिना सरकारी समय के कैसे लगभग सुबह 9: 15 बजे पहुंचे युवक के घर करने वसूली

वह भी तहसीलदार की सरकारी गाड़ी से

कहीं तहसील टांडा में इस तरीके से तो नहीं चल रही सरकारी वसूली को लेकर तहसील कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली का काम

बिना प्रशासनिक अधिकारी के मौजूदगी में राजस्व कर्मचारी सरकारी गाड़ी में सवार होकर अमीन धर्मेंद्र शर्मा ड्राइवर समेत पांच लोग टाण्डा तहसील क्षेत्र के तुरसमपुर गांव में वसूली करने पहुंचे। जब इस सम्बंध में टाण्डा तहसीलदार से पूछा गया तो जानकारी बढ़ाने की बात कही गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद भी सरकारी वाहनों का दुरुपयोग मोटी कमाई करने के लिए धड़ल्ले से किया जा रहा है।वसूली करने का राजस्व कर्मियों ने निकाल लिया नायाब तरकीब भला योगी जी कैसे लगा पाएंगे धूर्त अधिकारी कर्मचारियों पर अंकुश।वही एक मामला टाण्डा तहसील क्षेत्र के तुरसमपुर गांव का सामने आया।जहां पर बिजली बकाए की वसूली किये जाने के उपरांत अमीन धर्मेंद्र शर्मा व पांच अज्ञात लोगों के साथ तहसीलदार की सरकारी गाड़ी में सवार होकर वसूली करने पहुंचे। पीड़ित शिवप्रसाद के अनुसार मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है।न्यायालय की प्रति हल्का अमीन को उपलब्ध करा दिया था। उसके बाद भी अमीन धर्मेन्द्र शर्मा तहसीदार के बैगर सरकारी गाड़ी में सवार होकर पांच अज्ञात लोगों के साथ पीड़ित के घर पंहुच गया।और पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए अपने पांच शागिर्दों के साथ मारपीट पर आमादा हो जाता। उसी दौरान जबरन हाथापाई करते हुए पीड़ित को धक्का देकर धकेल दिया जाता है जिससे भयभीत होकर पीड़ित पुनः न्यायालय की शरण में जाने को विवश हैं।जबकि पीड़ित का मामला बीते दो वर्ष से न्यायालय में मामला विचाराधीन है।बावजूद न्यायालय द्वारा प्राप्त प्रपत्र जिलेदार को उपलब्ध करा दिया गया था।  आखिरकार राजस्व कर्मी धर्मेन्द्र शर्मा को किसने दिया ऐसी घटिया हरकत करने का निर्देश। योगी सरकार में पीड़ितों को प्रताड़ित किया जाना ऐसे घटिया व गुंडागर्दी करने वाले कर्मचारी सरकार की छवि धूमिल किये जाने की कोशिश की जा रही है। उक्त मामले की जानकारी तहसील प्रशासन के उच्च अधिकारियों को अवगत कराना चाहा। लेकिन सरकारी मोबाइल पर संपर्क न होने के कारण वार्ता नही हो सकी। कर्मचारी ही योगी राज में तहसीलदार बन जनता के बीच रौब झाड़ते फिरेंगे तो आमजनता प्रदेश सरकार से क्या उम्मीद करेंगी।अब देखना यह है कि प्रशासन कार्यवाही कर पायेंगी।

अरविंद कुमार
तहसील प्रभारी ( दैनिक कर्मभूमि) टांडा अम्बेडकर नगर