राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद 12 फरवरी। नेहरू युवा केन्द्र बारां युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से” कैच द रैन ,वेहर इट फाल्स, वेन इट फाल्स” विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया । इस वेबिनार मे PHED विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री कमल किशोर शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत चलाये जा रहे कैच द रैन, वेहर इट फाल्स, वेन इट फाल्स विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रुप में पंचायत समिति छीपाबडोद के इस कार्यक्रम की जागरूकता हेतु चयनित 10 ग्राम के युवा मंडल के युवाओं ने ऑनलाइन वेबिनार मे अपनी सहभागिता दी। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता द्वारा भारत में जल की स्थिति पर बात करते हुए बताया की भारत में प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता वैश्विक औसत से कम है इसलिए वर्षा जल संरक्षण के उपायों पर कार्य करने की आवश्यकता बताते हुए जल संरक्षण, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, वॉटर शेड डवलपमेंट, जैविक कृषि, ड्रिप इरिगेशन, फार्म पोंड रिचार्ज सोक टैंक और रिचार्ज किट के माध्यम से वर्षा जल संचयन कैसे किया जा सकता है जिससे भूमि का जल स्तर को बढ़ाया जा सके साथ ही वर्षा जल को व्यर्थ ना बहाकर उसका संचय करने के लिए युवाओं को जागरूक किया।संचालन करते हुए जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर ने बताया कि कैच द रैन वेहर इट फॉल व्हेन इट फॉल कार्यक्रम का मुख्य उ्देश्य वर्षा जल को संरक्षित कर जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में लेखाकार एवम् कार्यक्रम सहायक अरुण कुमार जैमिनी व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक टीकम नगर अदिति तवर, गिरिराज मेरोठा अंजू पंकज विभिन्न युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.