विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बड़ा फेरबदल बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बड़ा फेरबदल किया गया है। इसके तहत अब स्नातक प्रथम वर्ष के दस विषयों में प्रथम प्रश्नपत्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर कराई जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की तरफ से सभी प्राचार्यों को पत्र भेजा जा चुका है। नए आदेश के बाद कालेज अब इसकी जानकारी छात्रों को देने में जुटे हैं, तो विश्वविद्यालय तैयारी में जुटा है।

विश्वविद्यालय की तरफ से वर्ष 2020-21 में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। स्नातक प्रथम वर्ष के बीए, बीकाम के विषयों में इसको लागू किया गया है। इसमें प्राचीन इतिहास, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, वाणिज्य विषय को लिया गया। सूचना को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभी तक पूर्व में सभी विषयों की परीक्षाएं लिखित होती थी। स्ववित्तपोषित कालेजों के प्रबंधकों की तरफ से कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा कराने की मांग की जा रही थी। ऐसे में नए छात्रों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश