राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद हरनावदाशाहजी (छीपाबड़ौद) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा प्रेमसिंह मीणा ने शुक्रवार को ब्लॉक के सीनियर स्कूल दीगोद खालसा,यूपीएस खजूरिया सीनियर स्कूल सेतकोलू,यूपीएस बोरखेड़ी,पीएस स्कूल पीपल्या अखेराज,सीनीयर विद्यालय बंजारी यूपीएस विद्यालय खड़िया सीनीयर स्कूल कुंभाखेड़ी सीनियर स्कूल हरणावदा शाहजी ओर केजीबी स्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षक।समग्र शिक्षा के अनुसार ब्लॉक के प्राथमिक उच्च प्राथमिक,उच्च माध्यमिक विद्यालयों का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा ने कोरोना गाइड लाइन के अनुसार निरीक्षण किया ओर संस्था प्रधानों से विद्यालयों को कोरोना गाइड लाइन अनुसार अपडेट करनें के निर्देश प्रदान किये।मीणा के निरीक्षण में हरणावदा शाहजी विद्यालय में 3.15 बजे बच्चे क्लासों में अध्ययन करते मिले परन्तु कक्षा 10 में व्याख्याता राजू नागर ही पढ़ाते मिले बाकी शिक्षक अपने-अपने स्थानों पर बैठे थे सीबीईओ मीणा ने चारों ओर विद्यालय भवन को देख स्टाफ के समक्ष निराशा प्रकट कर कहा कि हरणावदा शाहजी ब्लॉक के सबसे बड़े विद्यालयो मेसे एक है परंतु भवन की दुर्दशा को सुधारा जावें।एसडीएमसी के सहयोग से भामाशाह ढूंढे ओर विद्यालय का सौन्दर्यकरण करें।कक्षा 6 से 8 का समय चक्र बनावें ओर कक्षाओं के संचालन की ठीक से व्यवस्था करें स्टाफ में सहयोगियों की संख्या बढ़ावे विवादों को खत्म करें शिक्षण पर दे ध्यान।केजीबी में बालिकाओं को सम्बोधित कर सुरक्षा से समन्धित जानकारी दी गयीं।सीबीईओ मीणा ने कहा कि कोरोना काल बाद स्कूल खुले है तो व्यवस्थाओ को चाक चोबन्ध करें।दीगोद खालसा में सभी व्यवस्थाए ठीक मिली,खजूरिया यूपीएस में भी व्यवस्था ठीक मिली परन्तु स्कूल ड्रेस मे कम विद्यार्थी थे उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए सेतकोलू में क्यूज करना नही पाया 6,7,8 की व्यवस्था दुरुस्त करनें को कहा बोरखेड़ी में शिक्षण टाइम टेबल नही बनाया गया दो शिक्षक स्कूल से ग्राम में पोषाहार बांटने गए थे।पीएस अखेराज में शिक्षक उपस्थित मिला,सीनियर बंजारी में अभी तक समय विभाग चक्र ही नही बनाया,यूपीएस खड़िया में सभी कार्य व्यवस्थित मिले कुंभाखेड़ी में भी टाइम टेबल नही बना था।मीणा ने स्कूलों की व्यवस्था सुधार करने सहित सभी विद्यालयो से मिडडेमील के कोम्बोकिट समय पर विरतण करनें तथा बालको को कोरोना गाइड लाइन अनुसार शिक्षण ओर क्यूज कराने के निर्देश प्रदान कर कहा कि अगले निरीक्षण में हम सुधार की अपेक्षा करते है अव्यवस्था मिली तो कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जा सकती है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.